NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं, केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के विकास पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो देश के खिलाफ काम कर रही है। रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब देश बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो ऐसे समय में केद्र सरकार देश के खिलाफ काम कर रही है। 

एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI, ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’

ये क्या नौटंकी है मोदी जी? – बोले सिसोदिया

इससे पहले अपने खिलाफ लुकाउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बिफर पड़े हैं। मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैं खुलेआम घूम रहा हूं। बताइए कहां आना है?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?