NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली आबकारी नीति बनाने में थी KCR की अहम भूमिका, बैठकों में भी शामिल हुए थे 

भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवेश वर्मा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को भी अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति को लेकर चल रहे विवाद में घसीट लिया है। प्रवेश वर्मा ने रविवार को यह दावा किया कि केसीआर के परिवार के सदस्य आबकारी नीति बनाए जाने के लिए दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई बैठकों में शामिल हुए थे। 

प्रवेश वर्मा ने कहा कि तेलंगाना में इसी प्रकार की आबकारी नीति है और यह पश्चिम बंगाल में भी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली आबकारी नीति बनाने के लिए एक होटल में आयोजित बैठकों में भाग लिया था।

केसीआर के परिवार ने पंजाब में इसी प्रकार की नीति लागू कराई। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली के लिए एक योजना बनाई।

वर्मा ने सिसोदिया के खिलाफ जारी ‘लुकआउट’ सर्कुलर पर कहा कि सीबीआई द्वारा आबकारी नीति घोटाला मामले की जांच शुरू करने के बाद से दो आरोपी देश से भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को फरार होने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया और उनकी पत्नी ने 2014 से 2021 के बीच सरकारी अस्पतालों की सेवाएं न लेकर निजी अस्पतालों से इलाज पर करीब 22 लाख रुपये खर्च किए। इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।