राजस्थान: छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज, दो उम्मीदवार घायल
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र और पुलिस आमने-सामने हो गई। छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हंगामा हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थक राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर घुसने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उसके बाद छात्र भी पुलिस वालों से भिड़ गए।
यह आज का लाठीचार्ज राजस्थान की तानाशाही सरकार के ताबूत में अंतिम कील के रूप में साबित होगा । (4/4)#ABVPRUSU #ABVP4RU #Vote4ABVP
— ABVP Rajasthan (@ABVPRaj) August 22, 2022
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थक जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां जाम लग गया। उसके बाद समर्थक मना करने के बावजूद राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर घुसने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में एबीवीपी प्रत्याशी नरेन्द्र यादव और उम्मीदवार निर्मल चौधरी घायल हो गए। वहीं दो अफसरों के सिर फूट गए हैं।
पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों की गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। कई छात्र के शरीर में कांच घुस गया, जिससे वो घायल हो गए। लाठीचार्ज से आक्रोशित निर्मल के समर्थक गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने वहां से भी छात्रों को खदेड़ दिया। वहीं निर्मल चौधरी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। एबीवीपी मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गई है।
बता दें कि छात्रनेता बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ चुनावी रैली के रूप में यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं। ऐसे में छात्रों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।