बोल्ड नेकलाइन वाले ब्लाउज में ईशा गुप्ता बनीं मॉडर्न दुल्हन, तस्वीरों पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
ईशा गुप्ता अपने बोल्ड लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कैजुअल वियर से लेकर एथिनिक वियर में ईशा बोल्डनेस के साथ समझौता नहीं करतीं। इंस्टाग्राम पर उनके फैशन फोटोशूट की तस्वीरें अक्सर ही नजर आती हैं। जिसमे वो बेहद गॉर्जियस दिखती हैं। अभी हाल ही में ईशा ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो लैवेंडर कलर के लहंगे में बेहद आकर्षक लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CheA2O0pddi/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
ईशा गुप्ता ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के लिए साझा की हैं। जिसमे वो लैवेंडर कलर के लहंगे में मॉडर्न ब्राइड बनीं दिख रही हैं। जिस पर महीन मैचिंग के धागों के साथ सिकुइन वर्क किया गया है। वहीं इस भारी-भरकम एंब्रायडरी वाले लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन और शार्ट स्लीव के ब्लाउज को मैच किया गया है। जिसकी डीप प्लजिंग नेकलाइन इसे बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही है। वहीं हैवी फ्लोई लहंगा बेहद खूबसूरत दिख रहा है। जिसके साथ मैचिंग के दुपट्टे को कंधे पर स्टाइल किया गया है।
https://www.instagram.com/p/CheeoudJJdf/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वहीं इस लैवेंडर कलर के लहंगे को ईशा ने हैवी ज्वैलरी के साथ मैच किया है। स्टेटमेंट गोल्ड नेकपीस के साथ गोल्डन माथपट्टी को ईशा ने कैरी किया है। वहीं इस लुक को खुले बालों के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है। बात करें मेकअप की तो ब्लश चिक्स, न्यूड आईशैडो के साथ न्यूड ब्राउन लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया गया है।
https://www.instagram.com/p/CheeoudJJdf/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
ईशा गुप्ता की इन तस्वीरों पर फैंस ने भी जमकर रिएक्शन दिया है और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ईशा अक्सर ही अपने फैशन फोटोशूट से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। पिछले दिनों ही दुल्हन बना ईशा का लुक सामने आया था। ब्राइडल मैगजीन के लिए कराए फोटोशूट में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।