पार्टी में देखी गई थीं सोनाली फोगाट, जबरन कुछ पिलाया गया, गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा
हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत पर अहम खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था। गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है।
#WATCH | Sonali Phogat death: Goa IGP says,"…Video establishes that one of the accused forcefully made her consume a substance. When confronted, accused Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan confessed they intentionally mixed obnoxious chemical into a liquid & made her drink it…" pic.twitter.com/85aPyjuGy4
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था।
When confronted, Sukhwinder & Sudhir confessed that they intentionally mixed an obnoxious chemical into a liquid and made the victim drink it: IGP Omvir Singh Bishnoi (2/2)#SonaliPhogat pic.twitter.com/uXiuZ0Nucp
— ANI (@ANI) August 26, 2022
गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात में ले जाया जा रहा है, हमें लगता है कि जो ड्रग उन्हें जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है, उस पार्टी में दो और लड़कियां भी थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
Sonali Phogat death | Both accused established in preliminary investigation & they've been arrested. Further investigation underway. Expert of FSL has been called. For further interrogation, accused will be sent with a team to various locations to get further evidence: Goa IGP pic.twitter.com/ti1fDbH9vY
— ANI (@ANI) August 26, 2022
सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के पीछे साजिश की बू पहले ही दिन से आ रही थी। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा के अंजुना पुलिस थाने में दी थी। उस तहरीर में दो लोगों को पर कई तरह के संगीन इल्जाम लगाए गए। जिसकी तस्दीक अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी कर रही है। जिसमें कहा गया कि सोनाली के जिस्म पर कई चोट के निशान हैं।