NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एशिया कप के बीच मे भारत को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप में अगले मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रहे है आलराउंडर रविन्द्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए है। उन्हें पिछले मैच में चोट लगने के कारण आने वाले मैचों से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अब बचे मैचों में अक्षर पटेल लेंगे। अक्षर पटेल गेंदबाज है लेकिन ठीक ठाक बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं। यह जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिया है।

बीसीसीआई ने ट्वीट करके जारी दी है की, ”अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना है है। रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अक्षर पटेल को टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे।”

रविन्द्र जडेजा का इस तरह एशिया कप के बीच में चोटिल होना भारतीय टीम के लिए संकट ला सकता है। रविन्द्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 35 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट झटका था। यह तो तय है कि एशिया कप के अगले मैचों में रविन्द्र जडेजा की कमी जरूर खलेगी।

अब भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान