NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत के सात विकेट पर 181 रन, विराट कोहली ने रचा अर्धशतक

रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड के मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।  रोहित और राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 54 रन जोड़े। 

रोहित और राहुल की जोड़ी ने पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने 14वीं बार यह कारनामा किया है।  इस मामले में उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साथ मिलकर इस फॉर्मेट में 13 बार 50 प्लस पार्टनरशिप की थी। 

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छ्ककों की मदद से 28 रन और राहुल ने 20 गेंदोंस में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 28 रन की पारी खेली।