NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड के लोग पहुँचे मुख्यमंत्री शिंदे के घर

गणेश चतुर्थी के मौके पर सबसे ज्यादा उत्साह पूरे देश में महाराष्ट्र में गणपति बप्पा देखने को मिल रहा है. हर घर में गणेश जी की स्थापना होती है। गणपति बप्पा सीएम एकनाथ शिंदे के घर भी गए, जहां रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे।

https://www.instagram.com/p/CiRxeLHKu3o/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इस खास मौके पर जहां रणवीर रेड एंड व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा में नजर आए वहीं दीपिका रेड और ग्रीन ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं. वहीं सारा भी सिंपल येलो शर्ट-सलवार में पहुंचीं, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं. सीएम शिंदे के आवास पर आयोजित गणेश उत्सव में भाग लेने वाले इन बॉलीवुड सितारों की कई तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। रणवीर और दीपिका पिछले हफ्ते अंबानी परिवार के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और अब सीएम शिंदे के यहां गणपति बप्पा के दर्शन करने आए हैं. 31 अगस्त से शुरू हुआ गणेश उत्सव आज समाप्त हो रहा है।

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करने जा रही हैं। रणवीर की बात करें तो वह करण जौहर द्वारा निर्देशित अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. सारा अली खान की बात करें तो उनकी अगली फिल्म विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ ‘गैसलाइट’ है। उन्होंने हाल ही में एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है, जिसमें उनके अपोजिट विक्की कौशल हैं।