राजद के पूर्व एमएलसी के बेटे ने डीएसपी को वर्दी उतरवाने की धमकी दी, गिरफ्तारी पर पटना में बवाल
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पर हमला करने के मामले में दुकानदार सरफराज को छुड़वाने के लिए शुक्रवार शाम पीरबहोर थाने पहुंचे राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे व वार्ड 40 के पूर्व पार्षद असफर अहमद ने जमकर हंगामा किया। आधा दर्जन पुलिसवालों के सामने पूर्व वार्ड पार्षद ने टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद सिंह के साथ बदतमीजी भी की। उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।
Bihar | Afshar Ahmed, a Ward Councillor & son of ex-RJD MLC Anwar Ahmed, arrested for allegedly misbehaving with DSP & others at Pirbahore PS in Patna y'day
DSP says, "He was forcing us to let a man go who attacked a team that went for a raid. He misbehaved with us & abused me." pic.twitter.com/0XEz6Cz3Ss
— ANI (@ANI) September 10, 2022
टाउन डीएसपी से बदतमीजी के बाद असफर को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद थाने पर उनके पिता अनवर अहमद पहुंचे। पीछे से सैकड़ों लोगों ने पीरबहोर थाने को घेर लिया। लोग हंगामा करने लगे। रात आठ बजे पीरबहोर थाने के सामने अशोक राजपथ को लोगों ने जाम कर दिया। यह देख पुलिस गाड़ियों को डायवर्ट करने लगी। हालात तनावपूर्ण देख वज्र वाहन के साथ भारी संख्या में फोर्स को मौके पर बुलाकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात तक लोग पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए पूर्व पार्षद को छोड़ने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद पर डीएसपी से बदतमीजी का आरोप है। टाउन डीएसपी के मुताबिक पूर्व पार्षद और सरफराज पर केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूर्व एमएलसी को देर रात तक थाने पर रोक कर रखा गया था।
पूछताछ कर रही थी पुलिस, तभी…
पुलिस दुकानदार से देर शाम पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पूर्व पार्षद थाने में पहुंच गये। उन्होंने दुकानदार को बेकसूर बताते हुए उसे छोड़ देने को कहा। इस पर पुलिस ने पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद उसे छोड़ने की बात कही। आरोप है कि यह सब सुनकर पूर्व पार्षद वहां से चले गये। इसके थोड़े देर बाद वे दोबारा कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। पास में मौजूद टाउन डीएसपी से भी पूर्व पार्षद उलझ गये। डीएसपी से बदतमीजी की। पुलिस की मानें तो उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर हंगामा करवाने की धमकी तक दे डाली। डीएसपी से पूर्व पार्षद को उलझता देख पुलिसवालों ने उन्हें पकड़कर थाने में बैठा लिया। उन पर गुरुवार को हुए बवाल में भी शामिल होने का आरोप है।
थाने में फाड़े कपड़े, सीसीटीवी में कैद
थाने के भीतर हुए पूरे बवाल को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया है। पूर्व पार्षद का आरोप है कि उनके साथ थाने में पुलिसवालों ने बदतमीजी की। मारपीट भी की गयी जिससे उनका कुर्ता फट गया। वहीं पुलिसवालों का कहना है कि पूर्व पार्षद ने खुद से ही अपने कपड़े फाड़ डाले। पुलिस से उलझते हुए उनकी ऑडियो और वीडियो कैमरे में कैद हो गयी है।