क्यों हो रही है जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग, जानिए पूरा मामला
अपनी दिलकश आवाज से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं और साथ ही साथ #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड हो रहा है। जुबिन नौटियाल को सोशल मीडिया यूजर्स काफी खरी खोटी सुना रहे हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जुबिन नौटियाल को ट्रोल और गिरफ्तार करने के पीछे की वजह उनका एक लाइव कंसर्ट है, जो जल्दी ही यूएस में होगा। जुबिन को इस शो के स्पॉन्सर की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला।
https://twitter.com/MrSinha_/status/1568242220494626819?t=biyWiaAIC-X1KvapdASvjA&s=19
क्या है पूरा मामला
दरअसल 23 सितंबर को जुबिन नौटियाल का यूएस में शो है, जिसको लेकर रेहान सिद्दीकी नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया और लिखा,’मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे है। ग्रेट जॉब जय सिंह… तुम्हारी शानदार प्रजनटेशन का इंतजार कर रहे हैं।’ इस ट्वीट में रेहान ने जय सिंह का जिक्र किया है और इस नाम की वजह से ही न सिर्फ जुबिन नौटियाल को ट्रोल किया है, बल्कि गिरफ्तार करने की मांग भी उठ रही है।
#ArrestJubinNautiyal
Pak ISI agent & Jai Singh khaliatani r criminalsNow jubin is going to participate in a show organized by them
Not only him many urduwoodiyas worked with them
Why they love to work with anti Indians? pic.twitter.com/UcTh5QMeSH
— Kadak (@kadak_chai_) September 9, 2022
कौन है जय सिंह
आप भी अब जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर जय सिंह कौन है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। बता दें कि जय सिंह एक क्रिमिनल है, जिसकी तलाश बीते करीब 30 साल पंजाब पुलिस को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह अब अमेरिका में रहता है और उस पर वीडियो पाइरेसी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक जय सिंह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है।
It’s shameful & against the law of India to have any sort of connection w/ terrorists & terror organisations. Every Bollywood artist who’re in with ISI agents like Rehan Siddiqui & co should face severe punishments. #ArrestJubinNautiyal
Since 2020, this terrorist is famous. Luk: pic.twitter.com/AMoMOzOeuM
— The Diplomat (@aka_dpu) September 9, 2022
क्यों ट्रोल हो रहे हैं जुबिन
जुबिन नौटियाल के 23 सितंबर के कॉन्सर्ट में जय सिंह का नाम होने की वजह से जुबिन नौटियाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक बार फिर बॉलीवुड का बायकॉट भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स देखने को मिल रहे हैं, जहां कहा जा रहा है कि यही बॉलीवुड का असली चेहरा है। कुछ ने जुबिन को ब्लैक लिस्ट और बायकॉट करने की भी मांग की है।