NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रणबीर-आलिया की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार

बॉलीवुड को लम्बे अर्से से जिस कामयाबी की तलाश थी, वो ब्रह्मास्त्र के रूप में सामने आयी है। ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दुनियाभर में फिल्म ने कमायी के नये रिकॉर्ड कायम कर रही है। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है, जो इस साल बॉलीवुड के लिए एक रिकॉर्ड है। सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी लगाने वाली ब्रह्मास्त्र साल 2022 की पहली फिल्म बन गयी है।  

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा 9 सितम्बर को वर्ल्डवाइड 9000 से अधिक स्क्रींस पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों मे रिलीज हुई थी। भारत में ब्रह्मास्त्र पांच हजार से अधिक स्क्रींस पर उतारी गयी है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के तीन दिनों में 225 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। 

https://www.instagram.com/reel/CiZhG81OmfC/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

करण जौहर निर्मित ब्रह्मास्त्र इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान ने इस फिल्म पर अपने करियर के 10 साल खर्च किये हैं। ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसके अभी दो भाग और आने हैं। अयान ने इस फिल्म की कहानी को गढ़ने में कुछ दैवीय अस्त्रों की परिकल्पना की है, जिन्हें लेकर एक Astraverse बनाया है।

बतात चलें, ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन शुक्रवार को 75 करोड़, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 85 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। फिल्म का बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जाता है।