NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुकेश चंद्रशेखर से शादी के सपने संजोए बैठी थीं जैकलीन फर्नांडिस, ठग को मानती थीं ’सपनों का राजकुमार’?

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले जैकलीन फर्नांडिस लगातार चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को जैकलीन से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। बीते महीने प्रवर्तन निदेशालय ने एक चार्जशीट दायर की जिसमें अभिनेत्री को मामले में आरोपी बनाया गया है। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जांच में पता चला है जैकलीन, सुकेश से इतनी प्रभावित थीं कि उसके अपराधों का पता चलने के बाद भी उसके लगातार संपर्क में थीं। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन सुकेश के साथ शादी करना चाहती थीं और वह सोचती थीं, ‘वह उनके सपनों का राजकुमार है।‘

‘पता होने के बाद भी जैकलीन ने संबंध खत्म नहीं किए’

आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उनके लिए बड़ी मुसीबत है कि उन्होंने सुकेश से संबंध खत्म नहीं किए जबकि उन्हें उसके अपराधों का पता था। जबकि नोरा फतेही को जैसे ही शक हुआ उन्होंने खुद को अलग कर लिया। 

ईओडब्ल्यू के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंदर यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जैकलीन फर्नांडिस के लिए और भी परेशानी है क्योंकि उन्होंने सुकेश के अपराधों को जानने के बाद भी उसके साथ संबंध खत्म नहीं किए लेकिन नोरा को जैसे ही शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है उन्होंने खुद को अलग कर लिया।‘

मैनेजर को भी बाइक गिफ्ट की

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक डुकाटी सुपरबाइक जैकलीन के मैनेजर प्रशांत से बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सुकेश चंद्रशेखर ने ही प्रशांत को यह बाइक गिफ्ट की थी।