NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी में जेलर को धमकी देने के मामले में हुई 7 साल की जेल

इलाहाबाद हाईकोर्ट (यूपी) की लखनऊ बेंच ने जेलर को हत्या की धमकी देने के 19-साल पुराने मामले में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी ठहराते हुए 7-साल जेल की सज़ा सुनाई है।

गौरतलब है कि 2003 में लखनऊ कारागार के तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग थाने में अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बकौल रिपोर्ट्स, संबंधित जेलर ने जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश दिया था।

उनके साथ गाली-गलौज भी की थी और गुस्से में जेलर पर पिस्तौर भी तान दी थी। हालांकि इस मामले में मुख्तार ट्रालय कोर्ट से बरी हो गया था।

बाद में राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है और अंसारी को दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है। अंसारी अभी बांदा की जेल में बंद हैं।