राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन का यह लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, रेल मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
अगर आप राजस्थान के बीकानेर शहर घूमने जा रहे हैं तो आपको ट्रेन से उतरते ही बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा।
रेलवे ने इस स्टेशन को स्थानीय संस्कृति और परिवेश के मुताबिक बेहद खूबसूरती से सजाया है। पर्यटकों को रेलवे का ये प्रयोग काफी पसंद आ रहा है।
देखिए, स्वच्छता और सफाई की मिसाल पेश करता राजस्थान का बीकानेर रेलवे स्टेशन।
सभी यात्रियों से आग्रह है कि स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें। #SwachhataPakhwada#स्वच्छरेलस्वच्छ_भारत pic.twitter.com/L0STHQsaeb— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 22, 2022
रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, “देखिए, स्वच्छता और सफाई की मिसाल पेश करता…रेलवे स्टेशन।”
रेल मंत्रालय ने आगे लिखा, “सभी यात्रियों से आग्रह है कि स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें।” तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने कमेंट किया, “इंटरनैशनल स्टैंडर्ड।”
बीकानेर राजस्थान का एक मशहूर शहर है। यहां हर साल बड़े पैमाने पर पर्यटक पहुंचते हैं। इस शहर में बीकानेर का किला, जैन मंदिर और वैष्णव मंदिर काफी आकर्षण का केंद्र हैं।