विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करना और बातचीत के रास्ते पर लौटना ही समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि भारत सभी टकरावों को तत्काल समाप्त करने और बातचीत व कूटनीति की वापसी की आवश्यकता को दृढ़ता से दोहराता है।
India strongly reiterates the need for an immediate cessation of all hostilities & return to dialogue & diplomacy. Clearly, as PM Modi has emphasized that this cannot be an era of war: EAM Dr S Jaishankar at UNSC briefing on Ukraine pic.twitter.com/rx8QsV378Q
— ANI (@ANI) September 22, 2022
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में यूक्रेन पर चर्चा के दौरान कहा, “भारत सभी पक्षों से युद्ध को तुरंत खत्म करने और बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने…का आह्वान करता है।”
उन्होंने कहा, “साफ तौर पर जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था…यह युग युद्ध का नहीं हो सकता है।”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की थी।