“शिवपाल और ओवैसी के लिए दरवाजे खुले”, ‘सावधान यात्रा’ के दौरान बोले ओमप्रकाश राजभर
समाजवादी पार्टी से रिश्ता तोड़ने के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नई राजनीतिक पारी खेलने को तैयार हो गए हैं। सोमवार को ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ से “सावधान यात्रा” निकाला है। इस दौरान उनके एक बयान के बाद राजनीतिक आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव और असद्दुदीन ओवैसी के लिए दरवाजे खुले हुए है। उनके इस बयान के उत्तर प्रदेश में नई राजनीतिक समीकरण की आशंका बढ़ गई है। वहीं शिवपाल यादव भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से खासा नाराज़ चल रहे हैं। हालांकि झटका ओमप्रकाश राजभर को तब लगा जब उनके बागियों ने यात्रा शुरू होते ही अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलकों में ओमप्रकाश राजभर का एक अलग ही स्थान है। वो अपने बयानों के कारण हमेसा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों एकतरफ राजभर “सावधान यात्रा” निकाल रहे हैं और शिवपाल यादव और ओवैसी के लिए दरवाजे खुले होने की बात कर रहे हैं तो वही दूसरी तरफ उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई है, जिसके बाद राजभर योगी सरकार के तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं। एक चैनल से बात करते हुए राजभर ने कहा कि समय आने पर प्रयास किया जाएगा। ओवैसी और राजभर के बारे में उन्होंने कहा कि उनके लिए दरवाजे हमेसा खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आज़ादी के बाद अबतक हिस्सा नहीं बन पाए हैं, हम उनको समझा रहें हैं कि जातिगत जनगणना, एक सामान्य अनिवार्य शिक्षा व्यवस्था, गरीबो के फ्री इलाज आदि मुद्दों के बारे में जागरूक हों।
वहीं, सुभासपा के बागी नेताओ ने अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। मंगलवार को नई पार्टी की घोषणा करेंगे। महेंद्र राजभर ने कहा कि सुभासपा ओमप्रकाश राजभर की घर की राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने कहा उनकी पार्टी पिता पुत्र तक सीमित हो गई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जल्द ही ओमप्रकाश राजभर ऑल आउट होने वाला है। उन्होंने कहा कि राजभर समाज जागरूक हो गया है। उनकी पार्टी के विकेट गिरने लगे हैं।