NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अखिलेश यादव ने एकबार फिर ‘सपा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, कार्यकर्ताओं ने किया ये अपील

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एकबार फिर समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में इसका ऐलान किया गया है। प्रो. रामगोपाल यादव ने इसका ऐलान किया है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो महिलाओं को भाजपा सरकार की नाकामियों को बताए। बता दें, बुधवार को प्रदेश सम्मेलन में नरेश उत्तम को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बनने पर अखिलेश यादव ने दिया धन्यवाद

अखिलेश यादव ने एकबार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित होने पर उन्होंने कहा, “आज जब अध्यक्ष पद मुझे दिया है तो केवल ये पद नहीं है बल्कि बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आप लोगों ने दी है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ इसके लिए मुझे अगर हर दिन लगाना पड़ेगा और हर पल इसके लिए काम करना पड़ेगा तो मैं करके इन तमाम शक्तियों से लड़ने का काम करूँगा।” अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे याद है कि नेता जी हमेशा चाहते थे कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बने। नेता जी और हम लोगों ने बहुत कोशिश की और प्रयास किया। हम सबको ये संकल्प लेना चाहिए कि अगली बार जब हम लोग मिलें तो समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनकर आए।”

भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “”आज हम माँ दुर्गा से यही मांग करें कि जो सत्ता में लोग हैं वो सच बोलने लगें और याद रखना जिस दिन ये सच बोलेंगे ये राजनीति के धरातल पर पहुंच जाएंगे। इन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिलेगा।” अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जहां ये आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं हमारा नौजवान पढ़ा लिखा ना बन जाए उसके साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं, क्यूंकि बीजेपी के लोग जानते हैं जब पढ़े लिखे होंगे नौजवान तो वो तर्क कर सकते हैं और तर्क करेंगे तो उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी।”

हमलोग जेल भरने को हैं तैयार: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “”ना हम लोग पैदल चलने में घबराते हैं, ना साइकिल चलाने में घबराते हैं, हम समाजवादियों को जेल भी भरनी पड़ी, नेताजी ने कई बार जेल भरी हैं, तो हम लोग भी जेल भरने के लिए तैयार रहेंगे। कोई भी आंदोलन झेलना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।” साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपील किया है की “हम समाजवादी साथियों से अपील करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा माताओं, बहनों के बीच जाएं और सरकार की नाकामी को बताएं।”