प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, हज़ारो करोड़ रूपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान गुरुवार को उन्होंने सूरत में 3400 करोड़ और भावनगर में 6000 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण किया है। साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भावनगर में रोड शो भी किया है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है।
गुजरात: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
(सौजन्य: डीडी) pic.twitter.com/NTn7YPdjWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
भावनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक तरफ देश जहां आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है, वहीं इस साल भावनगर अपनी स्थापना के 300 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 300 वर्षों की अपनी इस यात्रा में भावनगर ने सतत विकास की, सौराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।” उन्होंने आगे कहा, “इस विकास यात्रा को नए आयाम देने के लिए आज यहां करोड़ो रुपए की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट भावनगर की पहचान को सशक्त करेंगे।”
इस विकास यात्रा को नए आयाम देने के लिए आज यहां करोड़ो रुपए की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट भावनगर की पहचान को सशक्त करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/IDtAmkby52
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों के कार्यो को बताते हुए कहा, “बीते 2 दशकों में गुजरात की कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाने के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किया है। रोजगार के कई नए अवसर खड़े किए। गुजरात में हमने अनेकों पोर्ट्स विकसित किए, बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया।” उन्होंने कहा, “आज गुजरात की कोस्ट लाइन, देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार का माध्यम भी बनी है। आज गुजरात की कोस्टलाइन, नवीकरणीय ऊर्जा और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है।”
आज गुजरात की कोस्ट लाइन, देश के आयात-निर्यात में बहुत बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार का माध्यम भी बनी है। आज गुजरात की कोस्टलाइन, नवीकरणीय ऊर्जा और हाईड्रोजन इकोसिस्टम का पर्याय बनकर उभर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/jko03Qb2Ki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
बता दें, चुनाव से पहले हज़ारो करोड़ रूपये की घोषणा, भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकता है। गुजरात में पहली बार चुनावी जंग त्रिकोणीय दिख रही है। आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर झोंक दी है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। कई लोकलुभावन वादे भी आम आदमी पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस अभीतक चुनावी मूड में आते नहीं दिख रही है। भले ही राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” पर निकले हुए हैं लेकिन यह यात्रा गुजरात नहीं जाएगी। कांग्रेस के इस निर्णय पर सवाल भी उठ रहे हैं।