उत्तर प्रदेश: दो बाहुबली नेताओं के बीच वार पलटवार, एक दूसरे से बताया जान का खतरा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से संबंध रखने वाले दो बाहुबली नेता आमने सामने हो गए हैं। समाजवादी पार्टी नेता व विधायक अभय सिंह और भाजपा नेता व पूर्व विधायक इंद्र प्रताप खब्बू के बीच तनातनी की खबर कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई दफा इनदोनों के बीच द्वंद देखने को मिल चुका है। दरअसल, सपा विधायक अभय सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से अपनी जान को खतरा बताते हुए राज्य सरकार से जाँच की माँग की है। वहीं भाजपा नेता इंद्र प्रताप खब्बू ने अभय सिंह से जान का खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से एसआईटी जाँच की माँग की है।
विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई थी सुपारी: सपा विधायक
अयोध्या जिले के गोसाईगंज के बाहुबली सपा विधायक अभय सिंह ने कहा है कि उन्हें मारने के लिए लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे उनके पीछे पड़े थे। उन्होंने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान यह सुपारी दी गई थी। अभय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी को उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को इस मामले को लेकर पत्र दिया था। उन्होंने इस पत्र में इंद्र प्रताप तिवारी, धनंजय सिंह और विकास सिंह पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालांकि, अभय सिंह के इस पत्र के बाद यूपी एसटीएफ ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अभय सिंह की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था। सपा विधायक ने दावा किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें कपिल पंडित, सचिन विश्नोई सहित अन्य लोगों की तस्वीरें मिली हैं। इस तस्वीर में जो लोग दिख रहे हैं, वो अब पुलिस के पकड़ में है। विधायक ने कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की जाँच एसआईटी से करवाने की माँग करेंगे।
मेरे और मेरे परिवार के जान को अभय सिंह से है खतरा: भाजपा नेता
सपा विधायक अभय सिंह के दावों को भाजपा नेता व पूर्व विधायक इंद्र प्रताप खब्बू ने उल्टा उन पर ही आरोप लगा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अभय सिंह से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। खब्बू ने कहा है कि वो योगी आदित्यनाथ के सरकार से इस मामले की एसआईटी जाँच करवाने की माँग करेंगे। साथ ही इंद्र प्रताप ने अभय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अपराधी हो, मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य हो, जिसका खुद का काला इतिहास हो, उस व्यक्ति का मेरे द्वारा हत्या करने का बात मज़ाक लगता है। उन्होंने कहा मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूँ और इस नाते से मैं इस मामले का एसआईटी जाँच करवाने का माँग करूँगा।
इंद्र प्रताप ने अभय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाँच तो उस बात की भी होनी चाहिए कि 2004 में सपा सरकार के समय अभय सिंह का मुख्तार अंसारी के गैंग में बतौर शूटर क्या भूमिका थी? साथ ही इंद्र प्रताप ने बहुचर्चित कृष्णानंद हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक़्त मुख्तार अंसारी और अभय सिंह के बीच एक ऑडियो वायरल हुआ था, उस ऑडियो का भी जाँच होना चाहिए। इंद्र प्रताप ने सवाल पूछते हुए कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में किस गिरोह का हाथ था? पंजाब हरियाणा के अपराधियों के साथ अभय सिंह का क्या लिंक है, जो पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपराध करते हैं? इंद्र प्रताप ने अभय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सुरक्षा पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। साथ ही मुझे फंसाने के लिए अभय सिंह अपने भाई की भी हत्या करवा सकता है।