प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में मेट्रो और वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, लोगों के साथ मेट्रो में किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में वंदे भारत और मेट्रो रेल के पहले फेज का शुभारंभ किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में सफर भी किया। जहाँ उन्होंने बच्चों और परिवारों के साथ बातचीत की है। वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बड़ा दिन है। साथ ही मेट्रो में सफर के अनुभव को भी प्रधानमंत्री ने लोगो से साझा किया है। बता दें, गुजरात में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है। धोब दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से पहले हज़ारो करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है। हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है। शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे वह जरूरी है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में एक के बाद एक देश के 2 दर्ज़नों से ज़्यादा शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या तेज़ी से काम चल रहा है। देश के दर्ज़नों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना पर बोलते हुए कहा कि ‘उड़ान’ योजना छोटे शहरों में हवाई सुविधा देने में अहम भुमिका निभा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “शहरों के गरीब, मिडिल क्लास साथियों को धुएं वाली बसों से मुक्ति मिले, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और संचालन के लिए FAME योजना शुरु की। इस योजना के तहत देश में 7 हज़ार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को स्वीकृति दी गई है। इस पर केंद्र सरकार ने करीब 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जब आप मेरे देश की नई पीढ़ी को यह बताएंगे कि ‘यह तुम्हारा है और तुम्हारे भविष्य के लिए है’। जब एक बार मेरे नौजवानों को इसका अहसास होगा तो वह कभी किसी आंदोलन में ऐसी संपत्ति पर हाथ लगाने की कोशिश नहीं करेगा। उसको उतना ही दर्द होगा जितना उसके अपनी घर की संपत्ति को नुकसान होता है।”


READ ALSO -&


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn