NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जनरल अनिल चौहान ने सीडीएस का पदभार संभाला, 40 वर्षों से ज्यादा का है अनुभव

देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालने से पहले जनरल अनिल चौहान ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद सीडीएस जनरल अनिल चौहान को दिल्ली के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। जनरल अनिल चौहान ने सीडीएस का पदभार ग्रहण करने बाद रक्षा मंत्री से भी मुलाकात किया है। बता दें, मई 2021 में लेफ्टिनेंट जनरल के पद से अनिल चौहान रिटायर हो गए थे। हालांकि उसके बाद भी देश के रक्षा मामलों पर वो काम कर रहे थे।

जनरल अनिल चौहान ने सीडीएस का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि आज मैं भारतीय सेनाओं के प्रमुख पद पर कार्यभार संभालने जा रहा हूं। भारत सरकार, तीनों सेनाओं की आशाओं को पूरा करने की कोशिश करूंगा। हमारे सामने सुरक्षा संबंधी जो भी चुनौतियां और मुश्किलें हैं उसको साझा रूप से दूर करने की कोशिश करेंगे।” पदभार ग्रहण करने के वक़्त तीनों सेना के प्रमुख भी मौके पर मौजूद थे।

दिवंगत विपिन रावत देश के पहले सीडीएस नियुक्त किये गए थे। उनकी मृत्यु हेलीकॉप्टर क्रैश में होगया था। इसके बाद 9 महीनों तक सीडीएस का पद खाली पड़ा था। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ही लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को देश के दूसरे सीडीएस पद पर नियुक्त कर दिया है। सीडीएस के अलावा अनिल चौहान देश रक्षा मामलों पर भी काम करते रहेंगे। सीडीएस चौहान का 40 वर्षो का लंबा अनुभव है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के सीमा पर काम का लंबा अनुभव है। इसके अलावा सयुंक्त राष्ट्र शांति सेना में भी कार्य कर चुके हैं। सीडीएस अनिल चौहान को उनके अद्भुत कार्य के लिए कई सम्मान भी मिला है।