“उद्योपतियों के पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि”, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अर्थव्यवस्था को लेकर जताई चिंता
देश के अर्थव्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही मायावती ने भारत के उद्योगपति के पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि पर भी चिंता जताई है। डॉलर के मुताबिक रुपये का लगातार कमज़ोर होने पर भी मायावती ने संवेदनशील मुद्दा बताया है। बता दें, एक डॉलर 80 रुपये के पार हो गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलते दिख रही है।
मायावती ने क्या किया ट्वीट?
देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बाद एक ट्वीट करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, परन्तु देश में करीब 130 करोड़ गरीब व निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति-चिन्ता की बात। सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?” मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “2. भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहाँ के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।”
2. भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहाँ के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।
— Mayawati (@Mayawati) October 1, 2022
पहले भी जता चुकी है चिंता
यह पहली बार नहीं है जब मायावती ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर चिंता जताई है। 24 सितंबर को दो ट्वीट करके मायावती ने डॉलर के मुताबिक रुपया के कमजोर होना, सरकार के प्रतिष्ठा से जोड़ दिया था। साथ ही मायावती ने केंद्र सरकार से अपील किया था कि सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले।