NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी के कई जिलों में हफ्ते भर होगी भारी बारिश

हफ्ते भर तेज धूप से बढ़ी उमस के बाद अब फिर से मानसून दस्तक दे रहा है। 4 अक्टूबर दिन मंगलवार से हवाओं और बादलों की आवाजाही के साथ रिमझिम फुहारों की शुरुआत होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह भर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बीते सप्ताह में लगातार निकली धूप और मौसम में बदलाव से वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है।

हफ्ते भर जारी रहेगी भारी बारिश

सोमवार को राजधानी का वायु प्रदूषक सूचकांक (एक्यूआइ) 139 पर दर्ज किया गया। शनिवार को ये 110 और रविवार को 115 पर दर्ज किया गया था। अचानक एक्यूआइ का स्तर 24 अंक तक बढ़ने से सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो रही है। मौसम विभाग के राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

यलो और आरेंज अलर्ट जारी

दरअसल बुधवार को प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा के लिए यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत भारी बारिश के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 4 अक्टूबर से शुरू हो रही बारिश सप्ताह भर जारी रहेगी। इस दौरान मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है।