NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Vikram Vedha OTT रिलीज : इस प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रितिक और सैफ की फ‍िल्‍म!

रित‍िक रोशन, सैफ अली खान स्‍टारर फ‍िल्‍म ‘विक्रम वेधा’ का बॉक्‍स ऑफ‍िस पर प्रदर्शन जारी है। रिलीज के 5 दिनों में यह फ‍िल्‍म 50 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई। फ‍िल्‍म को लेकर जो माहौल बनाने की कोशिश की गई थी, उस तरह का रेस्‍पॉन्‍स सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रहा। अच्‍छी बात यह है कि फ‍िल्‍म वीक डेज भी में भी संतुल‍ित प्रदर्शन कर रही है। लेकिन क्‍या यह घरेलू बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 100 करोड़ के क्‍लब में एंट्री कर पाएगी, अभी कहना जल्‍दबाजी होगी। फ‍िल्‍म का बजट 175 करोड़ रुपये बताया जाता है और लगता है कि मेकर्स ने फ‍िल्‍म के OTT राइट्स को लेकर डील पूरी कर ली है। अगर आप इस फ‍िल्‍म को OTT पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।    

मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो रिलीज के कुछ दिनों बाद ही विक्रम वेधा की OTT डील पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को जियो सिनेमा को बेच दिया गया है। उम्‍मीद है कि फ‍िल्‍म रिलीज के अगले 7-8 सप्ताह में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी। हालांकि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती है तो ओटीटी रिलीज की तारीख बदल सकती है। 

विक्रम वेधा के लिए मंगलवार का दिन स्‍टेबल रहा। फ‍िल्‍म ने लगभग 5.77 करोड़ रुपये कमाए। सोमवार को इसने करीब 5.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बुधवार को फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन में तेजी आ सकती है, क्‍योंकि दशहरे की छुट्टी के चलते लोग बड़ी संख्‍या में सिनेमाघरों का रुख करेंगे। ऐसे में फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 6 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। अबतक विक्रम वेधा ने करीब 48.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

बुधवार तक यह निश्चित तौर पर 50 करोड़ के पार पहुंच जाएगा। हालांकि फ‍िल्‍म की स्‍टारकास्‍ट को देखते हुए यह काफी धीमा लगता है। फ‍िल्‍म पंड‍ितों का अनुमान था कि विक्रम वेधा 50 करोड़ का आंकड़ा वीकेंड में ही पार कर लेगी और आसानी से 100 करोड़ के क्‍लब में एंट्री कर लेगी। लेकिन मौजूदा कमाई ऐसा बमुश्किल होते हुए दिखा रही है।