NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुख्यमंत्री ने अमित शाह को क्यों मारा? गृह मंत्री अमित शाह ने सुनाई 40 साल पुरानी कहानी

गृह मंत्री अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं। जम्मू कश्मीर का तीन दिवसीय यात्रा खत्म करके अब पूर्वोत्तर राज्यों में अमित शाह पहुँचे है। इस दौरान वो विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुवाहाटी में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इस दौरान अमित शाह ने पुराने यादों को ताजा करते हुए कहा कि मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था, तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने बहुत मारा था। हम इंदिरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे इसलिए हमें मारा गया था. उस वक्त कल्पना नहीं थी कि बीजेपी अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी।

खानापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “ये कांग्रेसी जहां पर भी बैठे हैं वो सुन ले, जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में जब चीन की लड़ाई हुई थी तब बाय बाय असम कह दिया था। उसके बाद से कांग्रेस वाले भूल ही गए थे कि उत्तर-पूर्व भी कोई चीज है।” अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां पर जिस प्रकार का अलगाववाद हुआ था, मोदी जी बिना किसी भाषण के उसमें परिवर्तन लाए। कांग्रेस के शासन में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई और कांग्रेस मूकदर्शक बनी रही। मोदी जी ने आकर भारत को तोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर भारत को जोड़ने का काम किया है।”

बता दें, भाजपा पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूरी ताकत लगाने में लगी हुई है। जेपी नड्डा के बाद अब अमित शाह लगातार कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। साथ ही शुक्रवार को जेपी नड्डा और अमित शाह ने कल गुवाहाटी में भाजपा के कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लिया था। वहीं आज एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा की आज़ादी के अमृत महोत्सव में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में गृह मंत्रालय ने एक निर्णय लिया था कि हम 75,000 किलो ड्रग नष्ट करेंगे। मुझे खुशी है कि हमने 75,000 किलो के जगह 1,50,000 किलो ड्रग नष्ट कर दिया है। ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।