IndvsSA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, 2-1 से जीती वनडे सीरीज
भारत ने मंगलवार को दिल्ली में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। भारत की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम योगदान निभाया।
शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और 27.1 ओवर में 99 रन पर ही उनकी पूरी टीम ढेर हो गई।
https://twitter.com/BCCI/status/1579795192542289920?s=20&t=gxgcnoUk601eOGQk0Uzx_g
100 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 105 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 49 रन बनाए।
2022 में 38 जीत के साथ भारत ने एक साल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक जीत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में 38 जीत के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टूइन, लुंगी एनडिगी और एनरिक नॉर्किया.