प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल को देंगे चौथी वन्दे भारत ट्रेन की सौगात, ‘बल्क ड्रग पार्क” का भी रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और साथ ही जिले में ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला भी रखेंगे।
Delhi | Himachal Pradesh is a second home for PM Modi. Tomorrow Vande Bharat train will be flagged off from Una to Delhi. Due to PM Modi's efforts, railway expansion has happened in Himachal Pradesh. Bulk Drug Park is also being built: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/YrsHjzHise
— ANI (@ANI) October 12, 2022
प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। मोदी ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पिछले महीने मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा घर है। कल वंदे भारत ट्रेन को ऊना से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पीएम मोदी के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में रेलवे का विस्तार हुआ है। बल्क ड्रग पार्क भी बन रहा है।”
बता दें, नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा। दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी।