खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान से पहले शेयर की मतपत्र की तस्वीर
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रस्तावित मतदान से पहले चुनाव के मतपत्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर में मतदान करने का सही तरीका बताया गया है।
उन्होंने कहा, “आशा है कि मुझे कांग्रेस को मज़बूत कर बेहतर भारत बनाने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा।”
The right way to vote for the election of President of @INCIndia.
Looking forward to the support of the delegates to strengthen Congress for a better India. pic.twitter.com/pJQxvmkSAt
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 16, 2022
पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार ये तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा।
इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने पर 24 वर्ष बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा।
पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार (17 अक्टूबर) को होगा और मतगणना बुधवार (19 अक्टूबर) को होगी।