NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान से पहले शेयर की मतपत्र की तस्वीर

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रस्तावित मतदान से पहले चुनाव के मतपत्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर में मतदान करने का सही तरीका बताया गया है।

उन्होंने कहा, “आशा है कि मुझे कांग्रेस को मज़बूत कर बेहतर भारत बनाने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा।”

पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार ये तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा।

इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने पर 24 वर्ष बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा।

पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार (17 अक्टूबर) को होगा और मतगणना बुधवार (19 अक्टूबर) को होगी।