NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कहा शुक्रिया, जानिए क्या है मामला?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार ना उतारने को लेकर भाजपा के फैसले के संबंध में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर धन्यवाद कहा है। फडणवीस को लिखे पत्र में ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को अपना ‘‘ प्रिय मित्र ’’ बताया और कहा कि सकारात्मक राजनीतिक संस्कृति जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मनसे ने हमेशा ऐसी सकारात्मक संस्कृति को बढ़ावा देने की वकालत की है। राज ठाकरे ने कहा, ‘‘ मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने मेरी अपील पर गौर किया।’’ राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दिवंगत रमेश लटके के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भाजपा के उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी।

बता दें, इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके की मृत्यु हो गई थी। इसलिए ही अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने इस उपचुनाव में रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को मैदान में उतारा है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने भी उपचुनाव में ऋतुजा लटके के निर्विरोध निर्वाचन की अपील की है। भाजपा के मुरजी पटेल के नाम वापस लेने के बाद उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत महज औपचारिकता रह गयी है।