उत्तर प्रदेश में फिर बढ़े CNG के दाम, लखनऊ में पेट्रोल से ज्यादा हुई कीमत, PNG भी हुआ महंगा
आम लोगों पर महंगाई की मार जबरदस्त तरीके से पढ़ रहे हैं। त्योहारी मौसम से पहले महंगाई की मार लोगों के बजट को बिगाड़ रही है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। सीएनजी 2 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएनजी पेट्रोल से महंगी हो गई है। वर्तमान में देखें तो लखनऊ में पेट्रोल की कीमत वर्तमान में 96.57 प्रति लीटर है। वही सीएनजी 97 प्रति किलो तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने तो यह भी कह दिया है कि अगर सरकार ने वैट नहीं हटाया तो जल्दी सीएनजी की कीमतें 100 रुपये को भी पार कर सकती हैं। इसके अलावा पीएनजी की भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ गई हैं।
एक ओर जहां सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं तो वहीं दूध कंपनियों ने भी अपना रेट बढ़ा दिया है। हाल में ही अमूल और पराग में अपने दूध के कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कंपनियों का कहना है कि रेट में बढ़ोतरी के पीछे विश्व में आई आर्थिक मंदी है। भारत फिलहाल नेचुरल गैस बाहर से मंगाता है। रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सप्लाई चेन पर असर पड़ा है। इसलिए 10 महीने की बात करें तो सीएनजी 25 रुपये और पीएनजी 27 रुपये तक महंगा हो चुका है। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी लखनऊ के अलावा उन्नाव, आगरा, अयोध्या और राज्य के कुछ अन्य शहरों में भी हुए हैं। झांसी में भी सीएनजी 96.50 प्रति किलो पहुंच गया है जबकि पेट्रोल 96.25 प्रति लीटर है।
नोएडा ग्रेटर, नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां सीएनजी की कीमत 83.17 रुपए प्रति किलो है। वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 87.8 साल पर प्रति किलो है। कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी कीमत 89.81 रुपए प्रति लीटर है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में भी दामों में बढ़ोतरी की जा सकती है। ऐसे में जनता को अभी फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।