फारुख अब्दुल्ला के बयान पर एलजी मनोज सिन्हा का पलटवार, कहा- कुछ लोगों के पेट में दर्द
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के एक बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को कुछ लोग भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है इसलिए निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। दरअसल, पिछले दिनों कई लोगों की हत्या आतंकवादियों द्वारा कर दी गई थी। इसपर फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में हत्या होती रहेगी। फारुख अब्दुल्ला के इस बयान के बाद कश्मीर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “लोगों को लगातार भटकाने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग हैं जिन्हें पसंद नहीं कि यहां वर्ष भर व्यापार चले, बच्चे लगातार पढ़ाई कर सकें। यहां दूसरे देश के आह्वान पर जो बंदी हुआ करती थी, वो समाप्त हो गया है।” सिन्हा ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है इसलिए जानबूझ कर निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मैं जम्मू-कश्मीर और विशेष तौर पर घाटी के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि उनके चेहरों को पहचानने की जरूरत है।”
कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है इसलिए जानबूझ कर निर्दोष लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मैं जम्मू-कश्मीर और विशेष तौर पर घाटी के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि उनके चेहरों को पहचानने की जरूरत है: एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, श्रीनगर(18.10) pic.twitter.com/I1iIOlfoUh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
बता दें, कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के द्वारा टारगेट किलिंग हो रहा है। पिछले दिनों ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की हत्या कर दिया गया था। इसको लेकर जम्मू कश्मीर में बवाल मचा हुआ है। अलग अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, फारुख अब्दुल्ला से जब इन टारगेट किलिंग के संबंध में पूछा गया तो कहा, “उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था कि पहले ये लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 है, जिससे ये सब कुछ हो रहा है। लेकिन अब तो 370 खत्म हो गया है तो फिर टारगेट कीलिंग क्यों नहीं रुक रही है।”