अब साजिद खान के खिलाफ़ अब इस अभिनेता ने उठाई आवाज़, केआरके ने किया समर्थन
अभिनेता अली फजल ने हाल ही में साजिद खान को ‘बिग बॉस’ शो से बाहर निकालने की मांग की थी। बता दें कि अली फजल साजिद के विरूद्ध आवाज उठाने वाले पहले मेल अभिनेता हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर के शो में होने पर विरोध जताया है। अब अली के इस विरोध पर स्वयं को क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने तंज किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए अली फजल से प्रश्न किया है कि वो कौन होते हैं ये तय करने वाले कि साजिद को सलमान खान के शो से बाहर कर देना चाहिए या नहीं।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं साजिद खान का दोस्त नहीं हूं, न ही उनसे सहानुभूति है और न ही उनसे किसी अच्छे की आशा है। लेकिन अली फजल कौन है जो यह तय करे कि साजिद दोषी है और उसे #बिगबॉस से बेदखल कर दिया जाए? बॉलीवुड में दूध का धुला कोई नहीं है। इसलिए अली को इस तरह का निर्णय देने से बचना चाहिए।”
I am not a friend of Sajid khan neither have sympathy for him nor expecting anything good from him. But who is Ali Fazal to decide that Sajid is guilty and he should be evicted from #BiggBoss? Nobody is Doodh Ka Dhula in the Bollywood. So Ali should avoid to give such a judgment.
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2022
अली फजल ने किया विरोध
आपको बता दें कि हाल ही में अली फजल ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर फोटो शेयर किया था। फोटो में साजिद खान का पोस्टर जलता हुआ दिखाया गया था। इसके साथ ही पोस्टर पर जिस पर मीटू के साथ ‘साजिद को शो से तुरंत बाहर करो’ ही लिखा हुआ था।
मेकर्स पर लगातार प्रश्न उठा रहे हैं यूजर्स
आपको ये भी बता दें कि सालमान के टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ में जब से फिल्म निर्माता साजिद खान की एंट्री हुई है वह तब से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर साजिद खान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग डिमांड कर रहा है कि उन्हें शीघ्र से शीघ्र शो से बाहर किया जाए। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री समेत राष्ट्र भर की कई स्त्रियों ने डायरेक्टर के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए ये कह रहे हैं कि भला शो के मेकर्स एक मीटू आरोपी को इस तरह के बड़े प्लेटफॉर्म पर कैसे मौका दे सकते हैं।