हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में भाजपा, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह 40 बड़े नाम शामिल हैं।

पीएम मोदी के अलावा सूचू में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या आदि शामिल हैं। ये सभी हिमाचल में 12 नवम्बर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार करेंगे।

भाजपा घोषित कर चुकी है सभी 68 प्रत्याशियों के नाम

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने गत 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी। निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुरूप 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो चुकी है। इसी क्रम में भाजपा सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

12 नवम्बर को राज्य में होना है मतदान

चुनाव कार्यक्रम के तहत विभिन्न दलों के प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी। 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। 12 नवम्बर को एक चरण में वोटिंग होगी और आठ दिसम्बर को नतीजे घोषित होंगे।