बोरिस जॉनसन भी हुए प्रधानमंत्री पद के रेस में शामिल, सियासी हलचल के बीच अचानक पहुँचे लंदन
मौजूदा प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद पैदा हुए राजनैतिक हालात में सत्ता के समीकरण को एक बार साधने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को ब्रिटेन वापस पहुंच गये हैं। खबरों के मुताबिक बोरिस जॉनसन डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाने के लिए गये हुए थे लेकिन ब्रिटेन की सत्ता में मची उथल-पुथल को देखते हुए उन्हें लंदन वापसी पर मजबूर होना पड़ा है।
जॉनसन के लंदन वापसी के साथ ब्रिटेन के राजनैतिक गलियारों में इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि वो एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए व्यापक तैयारी कर रहे हैं। बीते जुलाई में राजनीतिक और व्यक्तिगत घोटालों के आरोपों की वजह से सत्ता गंवाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सहयोगियों का कहना है कि वह प्रधानमंत्री ट्रस की रिक्त हुई जगह की भरपाई के लिए एक बार फिर से तैयार हैं।
हालांकि इन अटकलों के बीत 58 साल के बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद के लिए अभी तक अपनी दावेदारी के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही है। माना जा रहा है कि वो सारी राजनैतिक संभावनाओं को समझने के बाद ही कोई कदम उठाने के बारे में अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे।
पीएम रेस में जॉनसन को आगे बढ़ने के लिए संसद में कम से कम 100 आवश्यक कंजर्वेटिव सदस्यों के वोट हासिल करने की जानकारी सामने आ रही है। यदि वह पीएम रेस में उतरते हैं तो उन्हें अपने ही पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के साथ कड़ा सियासी संघर्ष करना पड़ेगा। ऋषि सुनक पहले ही संसद में 100 वोट की सीमा को पार कर चुके हैं। हालांकि, सुनक ने इसकी अभी तक घोषणा नहीं की है।
वहीं जॉनसन और सुनक के अलावा एक अन्य कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डंट ने शुक्रवार को औपचारिक तौर से पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। ऐसा करने वाली मोर्डंट पहली कंजर्वेटिव सांसद बनी हैं। जॉनसन द्वारा जुलाई में पीएम पद छोड़ने के बाद मॉर्डंट भी कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से पीएम पद की रेस में थी लेकिन आखिरी समय में वो उम्मीदवारी की अंतिम जगह बनाने में चूक गई थीं।