सुनक ने प्रधानमंत्री पद का पदभार संभाल, महाराजा चार्ल्स तृतीय से किया मुलाकात
भारतीय मूल के प्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले संबोधन के लिए पूर्ववर्ती प्रशासन के ‘लेक्टर्न’ का उपयोग किया क्योंकि 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) में उनका अपना व्यक्तिगत ‘‘लेक्टर्न’’ अभी डिजाइन नहीं किया जा सका है।
मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, 10 डाउनिंग स्ट्रीट
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/AfC75kZtYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
ऋषि सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुबह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद उन्होंने महाराजा को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया।
किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।
(फोटो सौजन्य: कंजर्वेटिव) pic.twitter.com/uV5J31h3uF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक, टोरी परंपरा के उलट नये प्रधानमंत्री को जनता को संबोधित करने के लिए अपना स्वयं का ‘लेक्टर्न’ नहीं दिया जा सका है, जिसके चलते सुनक ने पूर्ववर्ती प्रशासन द्वारा उपयोग किए जाने वाले लेक्टर्न का ही इस्तेमाल किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक ‘लेक्टर्न’ के निर्माण में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं और इनकी लागत 2,000 पाउंड से 4,000 पाउंड के बीच होती है, जो उनकी बनावट की शैली पर निर्भर करता है। इसके मुताबिक, लेक्टर्न आमतौर पर लकड़ी से बने होते हैं, लेकिन इन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए इसमें धातु का कोर लगा होता है।