NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
छठ की तैयारी में लगी नोएडा पुलिस, 60 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा इंतज़ाम

दिवाली के बाद छठ पूजा की तैयारी में नोएडा का पुलिस कमिश्नरेट जुट गया है। नोएडा पुलिस, विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग मिलकर इसकी तैयारी में काम कर रहे हैं। यमुना नदी के ओखला पर ही करीब 60 हजार श्रद्धालु महिलाओं के पहुंचने की संभावना है। पूरे जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छठ का आयोजन किया जाता है।

https://twitter.com/tricitytoday/status/1584871691385466882?t=P4boJHwio4N6ClI5JcXuFw&s=19

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यमुना नदी के ओखला बैराज पर करीब 60000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में 8 गोताखोर यहां तैनात रहेंगे। उनके साथ 10 और सहयोगी रहेंगे। नाव अच्छी स्थिति में है इसका सत्यापन कर लिया गया है।

नोएडा पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात की जाएगी। पीएसी के स्ट्रीमर भी न यमुना नदी में रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। मंगलवार को एडिशनल डीसीपी ने नोएडा विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ ओखला बैराज का दौरा भी किया है।