NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओवैसी के बयान पर शहनवाज हुसैन का पलटवार, कहा- हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने का मकसद

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के “हिजाब वाली प्रधानमंत्री” वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ओवैसी पर हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही भारत में एक अलग बहस शुरू हो गई है। विपक्ष के कई दलों के द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं कई नेता मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की माँग कर रहे हैं।

बीजेपी का मकसद मुसलमानों को हटाना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का मकसद देश से मुसलमानों को हटाना है। देश के लिए हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है, मुसलमान का खाना-पीना, ओढ़ना-सोना सब खतरा है। बीजेपी मुस्लिम पहचान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि एक सांसद बोला मुसलमानों का बाायकॉट करो। बीजेपी का अजेंडा यही है। मुसलमान की जो पहचान है, उसे हमेशा के लिए खत्म कर दो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन यह सिर्फ जुबानी बातें हैं। बीजेपी का असली एजेंडा देश की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।

भाजपा ने ओवैसी पर किया पलटवार

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन में असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज अल्पसंख्यक समाज को सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है चाहे वो कोरोना का टीका हो,अनाज, आयुष्मान भारत कार्ड या पक्के मकान हो उन्हें सब दिया जा रहा है। मुस्लिमों के लिए भारत से अच्छा देश और कोई नहीं है।” उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “लेकिन ओवैसी जी को ये सब नहीं दिखता उन्हें सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के बीच में तनाव पैदा करना आता है… जिस तरह की भाषा वो बोल रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसा उन्हें नहीं बोलना चाहिए।”