NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बॉक्स ऑफिस पर रामसेतु ने मारी बाजी, अजय देवगन की “थैंक गॉड” पिछड़ी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 25 अक्टूबर को दिवाली के जश्न पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म इस वक्त हर ओर छाई हुई है। वहीं, दूसरी ओर पर्दे पर उतरी अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ ने भी पहले दिन ठीक ठाक कमाई की है। दोनों ही फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े चेहरे नजर आए। रिपोर्ट्स की मानें तो, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन राम सेतु ने थैंक गॉड को पछाड़ दिया है।

आपको बता दें कि इंद्र सुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म थैंक गॉड रिलीज के पहले ही कानूनी पचड़े में भी फंस गई थी। फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी बवाल मचा था। पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन औसत ही रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़ का बिजनेस किया है। बड़ी स्टारकास्ट होने की वजह से मेकर्स को उम्मीद थी कि ये फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाएगी।

वहीं, बात करें अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की तो इस फिल्म ने पर्दे पर उतरते ही तहलका मचा दिया है। 150 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है। रिपोर्ट्स का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फेस्टिव सीजन में राम सेतु की ये इनकम काबिले तारीफ है। इसके साथ ही, वीकेंड पर इस फिल्म से कमाई की उम्मीद और भी बढ़ गई है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर राम सेतु फिल्म की काफ़ी सराहना की जा रही है।