NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हरियाणा को मिला 6,628 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का सौगात, गृह मंत्री ने याद दिलाई कांग्रेस शासन के दिन

हरियाणा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6,629 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं का सौगात दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली को संबोधित किया है। उन्होंने जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने दीपावली का तोहफा भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि आज लगभग 6,629 करोड़ के कामों का भूमिपूजन और उद्घाटन मेरे और अश्विनी वैष्णव जी के हाथों से हुआ है। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

गृह मंत्री ने 6 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का दिया सौगात

हरियाणा के लोगों के लिए आज का दिन खासा उत्साह से भड़ा हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 6,629 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इनमें से सबसे बड़ी परियोजना 5,618 करोड़ रुपए की लागत से बनी हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना का गृह मंत्री ने शिलान्यास किया है। इसके अलावा 590 करोड़ रुपए की लागत से बने रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन किया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने 315.40 करोड़ से रोहतक में निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण और 106 करोड़ रुपये से निर्मित हरियाणा पुलिस आवास परिसर भोंडसी का उद्घाटन किया है। बता दें, आज ही मनोहर लाल खट्टर सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं।

अमित शाह ने 8 साल पहले की तस्वीर याद दिलाई

फरीदाबाद में जन उत्थान रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “8 साल से पहले का हरियाणा याद कीजिए। एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार होता था और दूसरी सरकार बनती थी तो गुंडा गर्दी बढ़ती थी। मनोहर लाल के सरकार ने भ्रष्टाचार नहीं होने दिया, गुंडा गर्दी को समाप्त कर हरियाणा को सलामत बनाने का काम किया है।” उन्होंने आगे कहा, “50 साल की सरकारें एक तरफ और हमारे मनोहर लाल की 8 साल की सरकार एक तरफ, परिणाम हमारा भारी है। हमने विरासत में मिले फटे-हाल व्यवस्था को बदला है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, भाई-भतीजावाद को खत्म किया है और मोदी जी की योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाया है।”