NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को हारकर पॉइंट टेबल में पहुंचा शीर्ष पर, कोहली ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा अर्धशतक

टी20 विश्व कप में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गवाकर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में नीदरलैंड ने 9 विकेट गवाकर मात्र1 129 रन ही बना सकी। भारत के तरफ से विराट कोहली ने 44 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली है। वहीं नीदरलैंड के तरफ से टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। बता दें, टी20 विश्व कप में भारत की लगातार यह दूसरी जीत है। पहला रोमांचक मुकाबला में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की थी।

भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन, केएल राहुल ने 12 गेंदों पर 9 रन, विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन और सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए हैं। नीदरलैंड के गेंदबाज वान मीकेरन और पॉल वेन को 1-1 सफलता मिली है। वहीं नीदरलैंड के तरफ से सर्वाधिक रन टीम प्रिंगले ने 15 गेंदों ने 20 रन, कॉलिन ने 21 गेंदों पर 17 रन बनाए है। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने गेंद से कमाल दिखाया है। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और अश्विन ने दो-दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया है। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया है।

बता दें, इस जीत के साथ भारत सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुँच गई है। भारत चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुँच गई है। वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। विराट कोहली का टी20 विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है। पिछले लंबे समय से विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे। लेकिन उनके फॉर्म में आने के बाद भारतीय टीम राहत की सांस ले रही है। सूर्यकुमार यादव के खेल को देखर मिडिल आर्डर की चिंता भी खत्म होते दिखाई दे रहा है।