NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोरबी पर राहुल गांधी ने दिया बयान, कहा- इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना

कांग्रेस सांसद मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक है, हमारी पार्टी डिक्टेटरशिप नहीं चलाती। उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी में चुनाव हुआ, हमने डेमोक्रेटिकली हमारे नए अध्यक्ष को चुना। ये हमारा डीएनए है कि हम डिक्टेटरशिप नहीं चलाते। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने जमकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने का भी दावा किया है।

राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारे सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे, मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी, इस पर कोई संशय नहीं है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी की इंस्टीट्यूशनल कैप्चरिंग के खिलाफ लड़ना कोई दो मिनट का काम नहीं है, लेकिन उसके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा अच्छा कदम है।” साथ ही उन्होंने कहा, “गुजरात चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी। गुजरात में बीजेपी के खिलाफ लहर है, कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव जीतने जा रही है।”

राहुल गांधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। हम इस यात्रा से एक संदेश देना चाहते हैं और यात्रा के संदेश से भटकना नहीं चाहते।मगर गुजरात और हिमाचल के चुनाव पर चर्चा चलेगी, हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी मेरे रोल को तय करेंगे। साथ ही जब उनसे गुजरात के मोरबी में हुए पुल दुर्घटना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहिए।