NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- नया रिवाज बनाना है बार बार भाजपा को लाना है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार प्रचार किया जा रहा है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने चांबा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है. वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा. साथ ही उन्होंने कहा अब नया रिवाज बनाना है, एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा को लाना है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दशकों से लगातार किसी भी पार्टी ने सरकार नहीं बनाई है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी लगातार प्रचार कर रही हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 2 जी, कॉमनवेल्थ, कोयला जैसे 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए. अभी पेट नहीं भरा तो हिमाचल में आए हैं. लेकिन अब लोकतंत्र है, अब राजा-रानी का जमाना नहीं रहा, जनता का जमाना आया है.” उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है. इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते है. लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं.” गृह मंत्री ने कहा, “इतने सालों से कांग्रेस की सरकार थी, मेडिकल कॉलेज नहीं मिल रहा था. भाजपा की सरकार आई, अब सरोल क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है. यहां 380 बेड की क्षमता होगी.”

गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा सरकार कि उपलब्धियों को बताते हुए कहा, “भटियात और पूरे चम्बा में सड़कों का जाल बिछाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. सिर्फ भटियात विधानसभा में 28 करोड़ रुपये की लागत से रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हमने वादा किया था कि हम आएंगे तो हिमाचल को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. आज हिमाचल में सड़कें, अस्पताल, पानी की व्यवस्था सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंच रही हैं.” शाह ने कहा, “मोदी जी को आपने हिमाचल की सभी सीटें दी, दोबारा प्रधानमंत्री बनाया. मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और धारा 35 ए को समाप्त कर दिया. आज हमारा कश्मीर, भारत के साथ हमेशा के लिए जोड़ने का काम मोदी जी ने किया.”

बता दें, हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना है. 12 नवंबर को वोट डाले जाना है. 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएँगे. भाजपा इस जुगत में लगा हुआ है कि कैसे सत्ता में दोबारा वापसी करें तो वहीं कांग्रेस इस चुनाव को जीत करके अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाह रही है. हालाँकि पिछले चुनावों का आंकाड़ा देखे तो किसी भी पार्टी ने लगातार दोबारा सत्ता में वापसी नहीं किया है. वैसे आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में ताल ठोक रही है. लेकिन आप के बड़े नेताओं अभी तक सक्रिय नज़र नहीं आ रहें है.