राज्यपाल खान ने मुख्यमंत्री विजयन को दी चुनौती, कहा- राजनीतिक हस्तक्षेप साबित होने पर दे दूंगा इस्तीफा
केरल में लेफ्ट की पिनाराई विजयन सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति से लेकर शिक्षा मंत्री के साथ टकराव पर अब राज्यपाल ने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है. उन पर लेफ्ट सरकार लगातार राज्य में राजनीतिक हस्तक्षेप से जुड़े आरोप लगा रही थी जिसके चलते अब उन्होंने कहा है कि यदि यह आरोप साबित होता है तो वे इस्तीफा तक दे देंगे.
#WATCH | (Kerala CM) saying I am doing this (action against VCs) to bring RSS people. If I have nominated even one person, not just of RSS, any person, using my authority, then I will resign. Will he (CM) be able to resign if he is not able to prove it?: Kerala Governor AM Khan pic.twitter.com/znoWBu9iU3
— ANI (@ANI) November 3, 2022
दरअसल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने ऐलान किया है कि यदि उन पर लगे आरोप साबित हो गए तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ” मैं ऐसा एक भी उदाहरण सामने आने पर इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय राज्य में तस्करी की गतिविधियों को संरक्षण दे रहा है और ऐसे हालात में उनके पास हस्तक्षेप करने का आधार है और वे इसके तहत कार्रवाई भी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन अब मैं देख रहा हूं कि तस्करी की सभी गतिविधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संरक्षण मिल रहा है.
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि CMO में बैठे लोग कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने कम योग्यता प्राप्त और अयोग्य रिश्तेदारों की नियुक्ति के लिए निर्देश देते हैं. मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया. खान ने आगे कहा, “यदि राज्य सरकार, सीएमओ और मुख्यमंत्री के करीबी लोग तस्करी गतिविधियों में शामिल हैं तो निश्चित रूप से मेरे हस्तक्षेप करने का आधार बनता है. क्या आरोप साबित न कर पाने पर वह पद से इस्तीफा देंगे?’