NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आबकारी नीति घोटाले में ईडी की बड़ी कारवाई, मनीष सिसोदिया के पीए को किया गिरफ्तार

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पीए के घर छापेमार कार्रवाई की है. ईडी ने सिसोदिया के पीए को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद डिप्टी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है. सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला. आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर.’

एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने दावा करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि, ‘MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है. वो रोज केजरीवाल जी के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी, मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवायेंगे.’

इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.