दिल्ली MCD चुनाव को लेकर राजनीति तेज़, प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल पर भाजपा हमलावर
दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आमने-सामने है। आम आदमी पार्टी एकतरफ जहाँ कूड़े की ढेर के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वही भाजपा ने प्रदूषण को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के चिट्ठी के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी कई सवाल उठाये हैं। बुधवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minakshi Lekhi) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो कैसा नट रहा है, अपनी बोली हुई बात से ही हट रहा है।”
देखो कैसा नट रहा है
अपनी बोली हुई बात से ही हट रहा है#KejriwalPollutedDelhi pic.twitter.com/pr4EsXLQBf— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) November 9, 2022
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं कि उपराज्यपाल ने ऑन-ऑफ की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। हमने RTI के माध्यम से जानने का प्रयास किया कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास ऑन-ऑफ से संबंधित कोई स्टडी रिपोर्ट है या दिल्ली सरकार ने कोई जांच कराई है। ऐसा कुछ नहीं कराया गया।” लेखी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता प्रदूषण से त्रस्त है, पर मुख्यमंत्री केजरीवाल दूसरे राज्यों में भ्रमण करने में व्यस्त हैं। साथ ही मीनाक्षी लेखी ने पंजाब में पराली जलने की तस्वीर को शेयर करके अरविंद केजरीवाल से पूछा कि, “आप सरकार में क्यों है? बाड़ पर बैठे जबकि दिल्ली का हर दिन दम घुट रहा है? पंजाब में आज भी खेतों में आग लग रही है लेकिन उन पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।”
दिल्ली की जनता प्रदूषण से त्रस्त है, पर मुख्यमंत्री केजरीवाल दूसरे राज्यों में भ्रमण करने में व्यस्त हैं-श्रीमती @M_Lekhi pic.twitter.com/lYyY0DRZof
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 9, 2022
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के चिट्ठी पर भी भाजपा केजरीवाल पर लगातार हमलावर है। इस मामले को लेकर भाजपा नेता आशीष सूद ने कहा, “अगर सुकेश चंद्रशेखर महाठग है, तो महा महाठग अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन और इनके साथी हैं। केजरीवाल जी बीजेपी पर आरोप लगाने के बजाए सुकेश के आरोपों का काउंटर दें।” हालांकि आम आदमी पार्टी ने सुकेश के द्वारा लगाए आरोपों को भाजपा की साजिश बताया है। बता दें, सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर उनसे राजनीतिक पद देने के बदले पैसे लिए थे। साथ ही उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि अगर मैं झूठ बोलूं तो मुझे फांसी पर लटका देना।