विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई फिल्म का किया घोषणा, कोरोना वैक्सीन पर आधारित है फिल्म
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने गुरूवार को अपनी अगली फिल्म ”द वैक्सीन वॉर” की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि निर्देशक ने अपनी आखिरी फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” की सफलता के बाद नई फिल्म के बारे में ट्वीट कर इसी जानकारी दी। विवेक ने ट्वीट कर लिखआ कि, ”द वैक्सीन वॉर” एक ऐसे युद्ध की कहानी को बयां करती है जो आप नहीं जानते। भारत ने यह युद्ध लड़ा और अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों के साथ जीता।”
ANNOUNCEMENT:
Presenting ‘THE VACCINE WAR’ – an incredible true story of a war that you didn’t know India fought. And won with its science, courage & great Indian values.
It will release on Independence Day, 2023. In 11 languages.
Please bless us.#TheVaccineWar pic.twitter.com/T4MGQwKBMg
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 10, 2022
11 भाषाओं में होगी रिलीज
अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म अगले साल 15 अगस्त को ग्यारह भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, बांग्ला, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, उर्दू और असमिया में रिलीज होगी। उन्होंने कहा, ”दा वेक्सीन वॉर’ स्वतंत्रा दिवस पर ग्यारह भाषाओं में रिलीज होगी। हमें आशीर्वाद दें।”
For the first time ever an Indian film will release in 11 Indian languages. At @i_ambuddha & @AAArtsOfficial it’s our humble initiative to help integrate Indian film industry as one. #BharatKaApnaCinema pic.twitter.com/AZKnPGiskn
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 10, 2022
फिल्म का पोस्टर भी किया जारी
फीचर प्रोजेक्ट का निर्माण अग्निहोत्री की अभिनेत्री पत्नी पल्लवी जोशी की आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस और अभिषेक अग्रवाल, अपने बैनर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के माध्यम से करेंगे। जिसे लेकर जोशी ने कहा, ”द वैक्सीन वॉर’ चिकित्साकर्मियों और वैज्ञानिकों के असीम समर्थन और समर्पण के लिए श्रद्धांजलि है।
ये हो सकते है फिल्म का हिस्सा
उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की जीत का जश्न मनाती है। टीका युद्ध उनके बलिदान, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए हमारी ओर से श्रद्धांजलि है। फिल्म निर्माता ने अभी तक कलाकारों के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, आसा माना जा रहा है कि अनुपम खेर ने इस फिल्म का हिस्सा होंगे।