NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिर हिली दिल्ली NCR की धरती, भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर सहमे लोग

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. एक हफ्ते में ये बार दूसरी बार दिल्ली की धरती हिली है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा गया और लोग घर से बाहर के लिए भागे. हालांकि फिलहाल किसी भी जान हाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ रही है. वहीं गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा में लोगों ने ये झटके महसूस किए हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1591441588575932417?t=irUiX3YkcQC1REq8DSNWbA&s=19

जानकारी के मुताबिक आज उत्तरखंड में दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों के अंदर खौफ पैदा हो गया. इसके अलावा नेपाल में आज शाम करीब 7.57 बजे 5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ध्यान हो कि इससे पहले जब दिल्ली एनसीआर की धरती हिचकोले मार रही थी तो समय रात के एक बजकर 57 मिनट का था.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आाय था. कहा जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल यानि सेंटर नेपाल से था.