प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में भारतीयों को किया संबोधित, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से भी किया मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया में हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने G20 सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी द्विपक्षीय मुलाकात किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 8 अलग-अलग देशों के राष्ट्रअध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। मंगलवार को G20 सम्मेलन के बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए, हम प्राकृतिक खेती पर जोर दे रहे हैं और अन्य पारंपरिक खाद्यान्नों के साथ-साथ बाजरा को और अधिक लोकप्रिय बना रहे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री ने बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1592415654053031936?t=eQ0Oz47gQkQub6a2E22FGg&s=19।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “बाली आने के बाद हर भारतीय को एक अलग ही अनुभूति होती है और मैं भी वही महसूस कर रहा हूं। जिस जगह के साथ भारत का हजारों वर्षों का रिश्ता रहा हो, जिसके बारे में सुनते रहते हो। पीढ़ी दर पीढ़ी उस परंपरा को आगे बढ़ाया पर कभी ओझल नहीं होने दिया।” प्रधानमंत्री मोदी कहा, “आज जिस समय मैं आपसे बात कर रहा हूं इसी पल बाली से 1500 किलोमीटर दूर भारत के कटक शहर में महानदी के किनारे बाली यात्रा का महोत्सव चल रहा है।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1592451673720786944?t=UzSuK4gxwSRs3wupDyjquA&s=19
प्रधानमंत्री मोदी ने बाली यात्रा महोत्सव को लेकर कहा, “ये महोत्सव भारत और इंडोनेशिया के बीच हजारों वर्षों के ट्रेड संबंधों का जश्न है… कोविड के कारण कुछ रूकावट आई थी परन्तु अब बाली जात्रा भव्यता के साथ लाखों लोगों की भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इंडोनेशिया के संबंधों के बारे में कहा, “भारत और इंडोनेशिया 21वीं सदी में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। इंडोनेशिया की जमीन ने भारत से आए हुए लोगों को प्यार से स्वीकार किया, उन्हें अपने समाज में शामिल किया।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1592455835237888000?t=D4Tbpa5UplBdJAA5BXWdfg&s=१९