IPL 2023: KKR ने 11 खिलाड़ियों को किया रिटेन, रहाणे और फिंच को किया रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं. 2 बार की चैंपियन केकेआर पिछले सीजन 7वें स्थान पर रही थी. जबकि 2021 में वो चैंपियन बनने से चूक गई थी. केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए कमर कस ली है और इसके लिए उसने अपनी टीम में चैंपियन खिलाड़ियों को शामिल किया. वहीं चैंपियन बनने के लिए कुछ बड़े नामों को भी बाहर करने से नहीं हिचकी. शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया. केकेआर ने कुल 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
🚨 KKR Retention news for TATA IPL 2023
𝐏𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫𝐬 𝐑𝐞𝐭𝐚𝐢𝐧𝐞𝐝 👉 11
𝐏𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫𝐬 𝐓𝐫𝐚𝐝𝐞𝐝 𝐈𝐧 👉 3
𝐏𝐮𝐫𝐬𝐞 𝐥𝐞𝐟𝐭 👉 7.05 Cr#AmiKKR #IPLRetention
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 15, 2022
IPL 2023 के रिटेन खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
IPL 2023 के रिलीज खिलाड़ी: शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरॉन फिंच
The 𝙂𝙖𝙡𝙖𝙭𝙮 𝙤𝙛 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 as of 15/11/22 💜
⏭️ All eyes now on #IPLAuction…#IPLRetention #AmiKKR #GalaxyOfKnights pic.twitter.com/MaE4bfXpFd
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 15, 2022
केकेआर ने 2011 में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. इसके बाद तो वो अगले सीजन चैंपियन बनकर निकली. 2012 में केकेआर ने अपना पहला खिताब जीता. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर ने हराया था. करीब 4 साल इस टीम ने आईपीएल में तहलका मचाए रखा. 2014 में पंजाब किंग्स को हराकर केकेआर की टीम ने अपना दूसरा खिताब जीता. दूसरी बार चैंपियन बनने के बाद टीम पटरी से उतर गई और अपने तीसरे खिताब के लिए तरस गई.